हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
पलामू :- ज़िला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक-सी के सभागार में पलामू ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। सभागार में ज़िला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह व उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद समेत सभी सदस्य व प्रमुख सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। सर्वप्रथम बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर चर्चा की गई। इसके पश्चात विभिन्न विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बैठक में ख़रीफ़ मौसम में बीज का वितरण उचित मात्रा में एवं ससमय कराने पर बल दिया गया, वहीं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कुल 90 योजनाओं पर किए गए भुगतान की संपुष्टि प्रदान की गई। ज़िला परिषद के आय स्रोत के सृजन में वृद्धि हो, इसके मद्देनजर विभिन्न प्रखंडों में लगभग 500 दुकानों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदर मेदिनीनगर, सतबरवा, नौडीहा बाज़ार एवं हुसैनाबाद में कुल 04 अमृत सरोवर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई। पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर से नये पेयजल के स्रोत सृजन कर सकेंगे। साथ ही, पुराने पेयजल के स्रोतों की मरम्मति कराने का भी निर्णय लिया गया। ज़िले के सभी पंचायत भवनों में ज़िला परिषद स्तर से ‘पंचायत समृद्धि केंद्र’ की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें पंचायत के सभी इकाइयाँ हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनोरंजन संबंधी सामग्री का अधिष्ठापन भी कराया जाएगा। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, भूमि संरक्षण, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
87 total views, 2 views today