Read Time:1 Minute, 3 Second
हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
Palamu: हुसैनाबाद नगर पंचायत के जपला रेलवे ओवरब्रिज पुल पर बाइक और स्कूटी सवार में टक्कर हो गई. जिसमें तीन घायल हो गए. वहीं दो लोगों को हल्की चोटें आयी. घायलों में एक बाइक सवार व दो स्कूटी सवार शामिल हैं, सभी घायलों का हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हुआ. जिसमें मनव्वर को एमएमसीएच मेदनीनगर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार नशे में थे. जिससे स्कूटी में टक्कर हो गयी, बाइक सवार बड़ेंम बिहार के रहने वाले हैं. वही स्कूटी सवार सरोज कुमार हुसैनाबाद के कामत गांव के रहने वाला है. घटना स्थल पर पहुंची हुसैनाबाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.
108 total views, 1 views today