अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- प्रखण्ड के कर्णपुरा गांव निवासी सह जमा दो हाई स्कूल रमना के सेवानिवृत लिपिक सीताराम साह का निधन हो गया है।जानकारी के अनुसार वे विद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 1982 में सरकारीकरण होने के बाद से ही वे विद्यालय के लिपिक पद पर कार्यरत थे । जहां से वे 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे। गुरुवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी। शुक्रवार को अमहर स्थित बांकी नदी मुक्ति धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनके निधन पर मुखिया अजित पांडेय,बीडीसी प्रमोद गुप्ता, प्राचार्य अजय सेठ ,पूर्व प्राचार्य रामजी प्रसाद सिंह ,महेंद्र प्रसाद गुप्ता,सेवा निवृत्त शिक्षक नागेश्वर पांडेय , बालरुप राम , नंदू राम , राजन साह , आनंद गुप्ता , राजेन्द्र गुप्ता , पवन गुप्ता सहित कई लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
141 total views, 1 views today