संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर मैट्रिक के परीक्षा में कुल बच्चों की संख्या 290 था जिसमें मैट्रिक में उत्तीर्ण हुए 287 बच्चे जिसमें 251 बच्चे प्रथम स्थान लाए जिसमें हरिहरपुर विद्यालय के सभी बच्चे का परिणाम 99.30 प्रतिशत रहा जिसमें चांदनी कुमारी ने 91.60 प्रतिशत के साथ458 अंक लाकर हरिहरपुर विद्यालय टॉप किया है वही आकांक्षा कुमारी व रितेश कुमार प्रजापति ने 88.60 प्रतिशत के साथ 443 अंक के साथ संतोष करना पड़ा वही विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक व झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष श्रीवत्स गर्ग ने कहां की प्रत्येक वर्ष की तरह विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली चांदनी कुमारी को आगे की पढ़ाई में 11वीं और 12वीं कक्षा की पुस्तक और फीस उन्होंने अपने तरफ से देने को कहा
1,487 total views, 2 views today