मंझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव-कांडी मुख्य पथ पर गुरुवार को तड़के चार बजे नगर पंचायत के गहिड़ी गांव में तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वाहन( संख्या, जे एच09एस-0788)अनियंत्रित होकर पक्के मकान में घुस गया और मकान के सटे कच्चे बरामदे में चौकी पर सोये हुए सुखदेव मेहता( 70वर्ष) एवं गर्भवती गाय को कुचल दिया। दुर्घटना होते ही आस पास चीख पुकार मच गई और लोग दौड़ पड़े तथा पिकअप के नीचे दबे हुए घायल सुखदेव को निकालने में लग गये इसी बीच मौका देखकर पिकअप का चालक व खलासी फरार हो गए। आनन फानन में लोगों ने घायल को निकाला और रेफरल अस्पताल में ले गए जहां पर चिकित्सक डॉ शमसेर सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल को गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन सदर अस्पताल गढ़वा में चिकित्सक द्वारा सुखदेव मेहता को मृत घोषित कर दिया।
। इधर गंभीर रूप से घायल गाय का भी इलाज कराया गया जहां मवेशी डॉक्टर द्वारा उसकी स्थिति नाजुक बताई गई है।
*घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुख्य पथ जाम*
*इधर घटना के बारे में सूचना मिलते ही गहिड़ी गांव के सैकड़ों महिला पुरुष जमा हो गए और मुआबजे की मांग को लेकर गुरुवार को शुबह सात बजे पुराने पेड़ के तने को आड़े तिरछे लगाकर मुख्य पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया । इस दौरान 11बजे तक मुख्य पथ जाम रहा। इसी बीच घटना की सूचना मिलने के बाद अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवं थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो घटना स्थल पर पहुंचे जहां प्रशासन और आक्रोसीत ग्रामीण के बीच हॉट टॉक गहमा गहमी देखी गई। वहीं मौके पर मृतकों के परिजन से मिलने भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्यासी मरूतिनंदन सोनी और सुमित्रा देवी भी पहुंची और मृतक के परिजनों को मुआवजे को लेकर और जिला के पदाधिकारियों से बात किए जहां मारुतिनंदन सोनी और कार्यपालक पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता में हॉट टॉक भी देखी गई। कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजन और ग्रामीणों को सरकारी स्तर पर 20हजार रुपये मुआबजा दिलाने का आस्वासन दिया।जबकि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुशील कुमार द्वारा तत्काल उपायुक्त से दूरभाष पर बात की गई और बताया गया कि हिट एंड रन के तहत मृतक को दो लाख रुपये मुआबजा देने का प्रावधान है। इसके तहत मृतक के परिजन को दो लाख रुपये सरकारी सहायता एक सप्ताह के अंदर प्रदान की जायेगी। इसके बाद ग्रामीणों ने 11बजे जाम हटा लिया। इधर मुख्य पथ जाम के दौरान सभी तरह के वाहन बाईपास सड़क से होकर आवागमन करते देखे गए।
वहीं मौके पर उपस्थित समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी मृतक के परिजनों को तुरंत 5000 रुपए सहायता राशि प्रदान किए।
*पांच साल पहले हुई घटना को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को घेरा*
*घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो को महिलाओं एवं ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। और पुलिस प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाने लगें। और कहा कि पांच साल पहले इसी गांव में वाहन से कुचलकर 60 वर्षीय धनी साव की मौत हुई थी। और इसी तरह जाम लगा था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा वाहन मालिक से मुआबजा दिलाने का आस्वासन दिया गया था लेकिन उन्हें मुआबजा दिलाने के बजाय उल्टे वाहन मालिक से मृतक के घर वालों पर केस करवा दिया गया। जिसका खामियाजा आज तक धनी साव के पुत्र प्रेम साव व उनकी पत्नी भुगत रहे हैं।तथा तारीख पर तारीख गढ़वा न्यायालय दौड़ रहे हैं।
**ग्रामीणों ने कोप भाजन बनने से बाल बाल बचे मुखिया*
पिकअप वाहन चालक के द्वारा किये गए घटना की सूचना पर गहिड़ी गांव में आये तलसबरिया पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष महताब आलम ग्रामीणों का कोप भाजन बनने से बाल बाल बच गए और दौड़कर भागे, तथा पुलिस व मीडियाकर्मियों के कारण उनकी जान बची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुखिया महताब आलम के द्वारा प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों को समझाया जा रहा था कि ,रोड पर घर रहेगा तो धक्का लगबे न करेगा, इतना सुनते ही जामस्थल पर उपस्थित महिलाओं व पुरुषों की भीड़ ने मुखिया को मारने के लिए दौड़ पड़े और लापड़ झापड़ भी की इस दौरान उपस्थित थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने मोटरसाइकिल से उन्हें तत्काल भगा दिया।
1,600 total views, 1 views today