Read Time:1 Minute, 3 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेराल थाना परिसर में कुल 51 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। उन्होंने पौधे लगाने के बाद कहा की हम सभी लोग अगर एक एक पौधे लगाते हैं तो हम सभी को शुद्ध हवा नसीब हो पायेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छ वातावरण के लिए पौधा लगाना जरूरी है।अगर आप सब जलावन के लिए पेड़ काटते हैं तो उससे पहले कम से कम पांच पौधे लगाएं। तब एक पौधा कांटे।वहीं पर एस आई संजय कुशवाहा,एस आई सुरजीत चौधरी एवं ए एस आई संतोष कुमार ने भी फलदार पौधे लगाए। इस मौके पर समस्त मेराल थाना परिवार मौजूद थे।
571 total views, 3 views today