Read Time:1 Minute, 21 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-करकोमा स्थित यूरिया नदी पर बने पुल के पास अपाची मोटरसाइकिल से अवैध लोडेड कट्टा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। वहीं मेराल थाना कांड संख्या-97/2023 दिनांक 13/06/2023 , धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त शिवकुमार चौधरी उम्र-19 वर्ष, पिता- लल्लू चौधरी एवं संदीप कुमार चौधरी उम्र -22 वर्ष, पिता- महेंद्र चौधरी दोनों ग्राम- कोरवाडीह , थाना+जिला- गढ़वा, को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया गया। इस अभियान में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ- साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
905 total views, 1 views today