गढ़वा से नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा शहर के सोनपुर लाइन पार निजामिया कमिटी गढ़वा की तरफ से रक्तदाता दिवस के अवसर पर 5 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले जावेद खान, समीर खान, नईम अंसारी, सलमान खान आदि का नाम शामिल है। जानकारी के अनुसार निजामिया कमेटी गढ़वा के सदर जावेद खान ने बताया कि रक्तदाता दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर संस्था के पांच लोगों ने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान होता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं होती है। रक्तदान करने से शरीर हमेशा सदैव स्वस्थ रहता है। अगर एक यूनिट रक्त से किसी व्यक्ति का जान बच्चे तो उससे बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है। उन्होंने लोगों से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील किया है। ताकि गढ़वा जैसी जगह पर कभी किसी को रक्त की कमी महसूस ना हो।