खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत खरौंधी थाना द्वारा सोमवार को थाना के समीप थाना प्रभारी अभय कुमार,एएसआई रामेश्वर राम के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने सघन दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा बाईक की कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस की जाँच की गई। जबकि चार पहिया वाहन का सीट बेल्ट,वाहन संबंधित कागजात की जांच किया गया।
बिना हेलमेट पहने और बिना बाईक की कागजात के बाईक चालको को पकड़ते हुए उनकी बाईक को जब्त कर थाना लाया गया।
इस दौरान थाना के एएसआई रामेश्वर राम ने बाईक चालको से बाईक चलाते समय वाहन से जुडी सभी दस्तावेज अपने साथ रखने, हमेशा हेलमेट पहनकर तथा सेफ्टी के साथ बाईक चलाने की बात कही।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया की उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है ।जिसमें बिना कागजात एवं विना हेलमेट के कई बाइक को जब्त किया गया है। कार्रवाई हेतु उच्च पदाधिकारी को पत्र प्रेषित की जा रही है।
682 total views, 4 views today