गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के 56 विद्यालयों मे एमडीएम का चावल का उठाव बीआरसी खरौंधी से करने को लेकर उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बीडीओ गणेश महतो को मांगपत्र सौंपा है। वही मांगपत्र के माध्यम से उपप्रमुख ने मांग किया है कि खरौंधी प्रखंड अंतर्गत56 विद्यालय मे पठन पाठन का कार्य होता है।कोरोना काल के 22 माह विद्यालय संचालित हो रहा है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संयोजिका द्वारा कहा जाता है कि प्रखंड के सभी विद्यालयों का मध्याहन भोजन का चावल भवनाथपुर से उठाव कराया जाता है जिससे भाड़ा के रुप मे हजार रुपये से अधिक खर्च हो जाता है. भाड़ा का खर्च हमलोगों को अपने जेब से वहन करना पड़ता है. इसलिए भवनाथपुर से चावल लाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बीडीओ से मांग करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालयों का एमडीएम का चावल खरौंधी बीआरसी से वितरण कराने को लेकर मांग पत्र सौंपा है।
206 total views, 3 views today