बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा: प्रखंड क्षेत्र के पिपरी कला पंचायत निवासी उपराज यादव ने अपने पोते की गुमशुदगी को लेकर थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने बिशुनपुरा थाना में अपने गुमशुदा पोता विकास कुमार यादव पिता नंदू यादव की तलाश करने की गुहार लगाई है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि विकास कुमार गढ़वा में भाड़े के रूम में रहकर पढ़ाई करता था। परिजनों ने बताया कि दिन मंगलवार को 8:30 सुबह में अपने घर से गढ़वा के लिए कमांडर (जीप) जिसका गाड़ी नंबर UP49 1766 से गया था। लेकिन अभी तक गढ़वा अपने भाड़े के रूम में पहुंच नहीं सका है। परिजनों ने बताया कि विकास कुमार बीएनटी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पांचवी क्लास में अध्ययनरत है। यदि किसी सज्जन को इस लड़के के बारे में पता चले तो कृपया करके इस नंबर पर 9065921601 सूचित करें।

Read Time:1 Minute, 17 Second