रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका प्रखंड के बहाहारा पंचायत के गासेदाग निवासी स्वर्गीय गिरधारी भुईयां का पुत्र विजय भुईयां को आज सुबह 4:00 करैत सांप ने काट लिया जिसके कारण वह जख्मी हो गया। उसके परिजनों ने झाड़-फूंक कराने लगे धीरे-धीरे मरीज की कंडीशन खराब होने लगी। स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन आनन-फानन में रंका रेफरल हॉस्पिटल 6 घंटा के बाद लाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही दीपक कुमार सोनी ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं अंचलाधिकारी से सरकारी मुआवजा के बारे में बात किया। अंचलाधिकारी के द्वारा बोला गया कि एफ आई आर करा कर पोस्टमार्टम होने के बाद झारखंड सरकार के द्वारा सरकारी मुआवजा का प्रावधान है पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा प्राइवेट गाड़ी से भेजा जा रहा है और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा तत्काल ₹2000 का सहयोग राशि दिया गया और आगे भी मदद करने के लिए आश्वासन दिया गया है।