हेमंत कुमार तिवारी
मेराल प्रखंड अंतर्गत सोहबरिया गांव से बोल बम के लिए रवाना हुए मुख्य अतिथि राजेश चौधरी कांवरिया संघ के अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने अंग वस्त्र और मुंह मीठा करा कर बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना किया गया। इधर तेनार से बोल बम के लिए महामंत्र के जयकारे के साथ कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। हालांकि प्रखण्ड के हर मोहल्ले से बड़ी-बड़ी बसों पर सवार होकर सैकड़ों कांवरियों का जत्था भी बाबा की नगरी के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान पूरा प्रखंड बाबा धाम के रंग में रंगा रंग था। कांवरियों का जत्था बाबा धाम प्रस्थान करने से पूर्व श्रीमुनिया बाबा स्थान देवी धाम देवी देवताओं को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया , एवं सबको तिलक लगाकर कांवर यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया । इस दौरान बोल बम हर हर महादेव जय बाबा बैजनाथ के जयकारे गूंज रहे थे। कांवरियों के जत्थे में वहीं पर मनोज चौधरी ने बताया की मां अंबिका भवानी का दर्शन करने के बाद जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ के लिए जलाअभिषेक के बाद बासुकीनाथ ,तारा पीठ व राजगीर का भ्रमण करते हुए पुन: वापस होंगे।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौधरी कांवरिया संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी, सुनील चौधरी, सहिया मंगरी देवी, लालू देवी ,जिगनी देवी, पार्वती देवी ,धनुकी चौधरी के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
166 total views, 1 views today