लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उंटारी रोड (पलामू): उंटारी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक की गई बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के नहीं आने से प्रमुख अलका कुमारी उप प्रमुख खोखन राम सभी पंचायत समिति सदस्य नाराज दिखे वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ प्रमुख अलका ने बीडीओ ललित राम को स्पष्टीकरण निकाला । बैठक प्रारंभ होते ही सदस्यों ने पशुपालन विभाग वन क्षेत्र बिजली विभाग सहित अन्य कई विभाग के कर्मचारियों के नहीं आने से काफी नाराज दिखे प्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों के नहीं पहुचने से कई मामलों का निपटारा नहीं किया जाता है और ना हीं कार्यवाही का अनुपालन होता है ।मौके पर बीपीओ आबेदीन अंसारी ,कनीय अभियंता आलोक कुमार, पर्यवेक्षिका मिना कुमारी ,पंचायत समिति के सदस्य पूजा देवी सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।
201 total views, 3 views today