0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने फरार वारंटी इलफाज अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। वहीं पर इलफाज अंसारी के ऊपर महिला के साथ मारपीट, प्रताड़ित करने का आरोप था। जिस आलोक में माननीय न्यायालय से निर्गत वारंट GR-605/18 धारा – 341/323/498(A) भा०द०वि के वारंटी इल्फाज अंसारी, पिता-स्व० कदम रसुल अंसारी ग्राम-पेंदली , थाना – मेराल, जिला- गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। इस अभियान में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
107 total views, 1 views today