
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर केतार प्रखंड सभागार में बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें केतार प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विचार विमर्श के बाद प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 8:00 बजे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 8:35 पर अंबेडकर चौक केतार बाजार 8:50 पर मध्य विद्यालय केतार 9:00 बजे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक 9:10 आरके सिंह पब्लिक स्कूल 9:20 लोहिया क्षमता उच्च विद्यालय 9:40 बीआरसी केतार 9:50 कोल रोड मोड़ बाबा साहब अंबेडकर चौक 10:10 उप स्वास्थ्य केंद्र 10:25 थाना परिसर में 10:45 पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। वही बैठक में प्रमुख चंद्रावती देवी बीडीओ मुकेश मछुआ, सीआई नागेंद्र पाठक, बीपीओ मनोज कुमार, जेई अमर भारती, उप प्रमुख शंभू सिंह खरवार, केतार मुखिया प्रमोद कुमार, बलिगढ़ मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता, परती मुखिया मुन्नी देवी, परसोडीह मुखिया प्रतिनिधि कलेन्दर पासवान, बीडीसी राजकुमार, पंचायत सेवक अशोक कुमार, समाजसेवी मनोज फौजी कुन्दन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।