Read Time:1 Minute, 23 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- बीडीओ ललित प्रसाद सिंह के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से मड़वनिया पंचायत के सुनील मुखर्जी नगर कोरंगा में विशेष कैम्प का आयोजन किया।इस दौरान लगभग एक योग्य लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए प्रखण्ड प्रशासन कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक पेंशन के लाभ से वंचित नही रहे इसके लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रो में विशेष कैम्प का आयोजन लगातार किया जा रहा है। मौके पर मुखिया स्वीटी वर्मा पेंशन प्रभारी आदर्श टोप्पो, कम्प्यूटर आपरेटर,रूपेश कुमार ,ब्रजेश कुमार,मिश्रा भुइया,श्रवण पाल,बच्चू भुइया,सूर्यदेव भुइया,शिवप्रसाद राम सहित कई लोग मौजूद थे।
163 total views, 3 views today