0 0
Read Time:6 Minute, 48 Second

चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
झारखंड उच्च न्यायालय,रांची के माननीय विद्वान श्री राजीव रंजन जी, महाधिवक्ता सह चेयरमैन, झारखंड एडवोकेट वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमिटी के गढ़वा शुभागमान पर माननीय विद्वान श्री धीरेन्द्र कुमार चौबे जी,उपाध्यक्ष,जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा एवम माननीय विद्वान श्री प्रणव कुमार जी, अध्यक्ष,बाल कल्याण समिति,गढ़वा के सयुक्त अगुवानी में जिला परिसदन,गढ़वा में सम्मानित माननीय विद्वान अधिवक्तागण सहित माननीय श्री राजेश कुमार राय जी, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद/जिला नागरिक प्रशासन,गढ़वा की गौरवमय उपस्थिति में पुष्पगुच्छ भेंट व माल्यार्पण कर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया । अभिनंदन समारोह में शामिल माननीय विद्वान श्री परशुराम तिवारी जी, वरिष्अठ धिवक्ता सह पूर्व अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा द्वारा अधिवक्ता कल्याण योजनाओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह तथा माननीय विद्वान श्री अशोक कुमार जी, अधिवक्ता सह जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा द्वारा राज्य के सभी सम्मानित माननीय विद्वान अधिवक्तागण एवम अधिवक्तागण के परिजन के हित में एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट की भी आवाज बुलंद की गई जिसपर मा. विद्वान महाधिवक्ता ने आश्वस्त किया कि राज्य की ओर से पहल करते हुए अन्य राज्यों से इस संदर्भ में विधिक मंतव्य व प्रस्ताव का अध्यन किया जा रहा है और अति शीघ्र ही खुश खबरी मिलेगी, साथ ही साथ जिला की ओर से अध्यक्षता कर रहे मौके पर मौजूद माननीय विद्वान श्री परेश कुमार तिवारी जी, सरकारी अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय, गढ़वा जिला ने सभी सम्मानित माननीय विद्वान अधिवक्तागण के आकाक्षा से अवगत कराते हुए अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा में मा.विद्वान महाधिवक्ता द्वारा आकर घोषणा करने का आग्रह किया गया और साथ ही सरकार द्वारा सरकारी मद से अधिवक्ता संघ के नवनिर्मित भवन में लिफ्ट लगवाने व पुराने भवन में सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मा. विद्वान महाधिवक्ता ने आश्वस्त किया कि अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की आधिकारिक अधिसूचना राज्य की ओर से होने पर सभी से मिलने संघ में अवश्य ही आऊंगा संघ के सभी सम्मानित विद्वान मेरे दिल में रहते हैं और सबसे मेरा पुराना परिचय है पर समय का अभाव और न्यायिक कार्यो की व्यस्तता बड़ी रहती है पर आप सभी का ख्याल बना रहता है इस समारोह में माननीय विद्वान श्री ललित कुमार पाण्डेय जी, वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व महासचिव,माननीय विद्वान श्री भृगुनाथ चौबे जी, वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व महासचिव, जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा माननीय विद्वान श्री परवेज शाहिद जी,वरिष्ट अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री प्रेमचंद तिवारी जी, अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष,जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा,माननीय विद्वान श्री अवध किशोर चौबे जी,अधिवक्ता सह नोटरी,व्यवहार न्यायालय, गढ़वा माननीय विद्वान श्री धर्मेंद्र मिस्र जी, वरिष्ट अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री मनोज दुबे जी,वरिष्ट अधिवक्ता सह पूर्व कोषाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, गढ़वा, माननीय विद्वान श्री रवि शंकर दुबे जी,वरिष्ट अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री हसन इमाम जी,वरिष्ट अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री शशि भूषण तिवारी जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री राजेश सिंह,अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री अरूण सिंह जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री करुणा निधि तिवारी जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री अमरेंद्र पाण्डेय जी,अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री सचिता दुबे जी,अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री ओम प्रकाश चौबे जी,अधिवक्ता, माननीय विद्वान रामा सिन्हा जी,अधिवक्ता, माननीय विद्वान सुश्री तृप्ति जी,अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री मिर्णाल पाण्डेय जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री दिग्विजय कुमार जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री अभय तिवारी जी, अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री कृष्ण राजन कुमार जी,अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री महेश रंजन श्रीवास्तव जी, अधिवक्ता,माननीय विद्वान श्री शशि शेखर ठाकुर जी, अधिवक्ता, माननीय विद्वान श्री धीरज कुमार दुबे जी,अधिवक्ता सहित कई गणमान्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *