धुरकी से बिनोद पटेल की रिपोर्ट
दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में शुक्रवार को
को सिएचसी के सभागार में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गई।वही मिसन इन्द्र धनुष की शुरुआत 7 मार्च को एवं एलबेन्डा जोल की शुरूआत 10 मार्च तक कर दिया जाएगा । पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। सिएचसी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित कर्मी को अभियान की सफलता को ग्रामीणों को जागरूक कर पोलियो की खुराक पिलाने को जागरूक करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी एवं आंगनवाड़ी सेविका सहिया की भूमिका अहम होती है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह लेखापाल मृगेंद्र कुमार सिंह डॉक्टर आलोक कुमार पांडे एचटीटीपी सुभाष राम, बीटीटी बबन राम, सुधीर पाण्डेय, सीडीपीओ कार्यालय से रंजना भारती, कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार, बीटीएम संतोष कुमार, गुलाब राम, तथा काफी संख्या में सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।
274 total views, 3 views today