परवेज आलम का रिपोर्ट
पलामू: जिले के छतरपुर अनुमंडल स्तर पर आज ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाली गई जिसमें छतरपुर अनुमंडल के नौडीहा बाजार के खैरादोहर ,सरईडीह , शाहपुर, डुमरी महुरांव एवं छतरपुर प्रखंड के कजरु ,मड़वा,मुनकेरी अलीपुर बचकोमा मुरुमदाग रामगढ़ डाली बसनाराज के मुस्लिम भाइयों ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर आज गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल स्तर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धुम धाम से निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे और प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी हर चौक चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे और जूलूस में सरकार की आमद मरहबा एवं नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर की नारे से छतरपुर गुंज उठा जूलूस सलाहुद्दीन के घर के पास से निकलकर मेन रोड होते हुए छतरपुर बस स्टैण्ड से आगे बीएसएनएल टावर के पास से जूलूस वापस सलाहुद्दीन साहब के घर के पास जूलूस समाप्त की गई और छतरपुर अनुमंडल के अन्तर्गत से आये कई हाफीज मौलाना ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला और इलाके के अमन चैन शांति और तरक्की की दुआ मांगी गई इस मौके पर हजारों मुस्लिम भाइयों मौजूद थे
244 total views, 1 views today