खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंंधी ( गढ़वा ): मंगलवार को कुपा पंचयात सचिवालय में अबुआ आवास को लेकर मुखिया प्रमोद राम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुखिया द्वारा अबुआ आवास का सूची पढ़ा गया तो सूची में किसी को कच्चा आवास है तो उसको पक्का कर दिया गया है और जिसका पक्का आवास है तो उसका सूची में कच्चा कर दिया गया है। जिसको लेकर ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी हंगामा करने लगे। हंगामा को देखते हुए पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार से दुरभाष पर बात किया जब प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अबुआ आवास की सुची को फिर से जांच करने की बात कही गयी तो ग्रामीण शांत हुए। पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो आवेदन प्राप्त हुआ था उसका जब जांच किया गया वह गलत जांच किया गया जिसका कच्चा घर है उसको पक्का आवास कर दिया गया है और जिसका पक्का आवास है उसको कच्चा कर दिया गया जो सरासर गलत है इसका मैं घोर निन्दा करता हूं मैं आम अवाम जानता का हक अधिकार दिलाने का काम करूंगा यदि फिर से जांच कर सूची को सही नहीं किया गया तो जिला में अनशन पर बैठने का बाध्य होंगे। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव मिथलेश राम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की हेमंत सोरेन सरकार में किसी तरह से उलटा पलटा काम नहीं होगा लोग परेशान न हो इसका निदान हमलोग निकाल रहे हैं और इसकी सूचना तत्काल खरौंंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार को दे दी गई है। मौके पर पंचायत सेवक कपिल देव सिंह,उप मुखिया सूर्यदेव चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पुर्णिमा देवी, मनोज चौधरी, धनवंत प्रसाद गुप्ता,प्रविंद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
265 total views, 2 views today