अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद पाल का बोलेरो (नंबर जे एच 03 यू 3237)जलकर खाक हो गया है। घटना मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रात के लगभग 9:00 बजे ड्राइवर गढ़वा से गाड़ी लेकर लौटा था तथा प्रतिदिन की तरह वह शेड में गाड़ी लगाने के बाद चाभी देकर अपने घर चला गया था। दो घंटे के बाद शेड से धुआं उठता देख कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना गाड़ी मालिक को दी।सूचना पाकर घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित शेड पहुंचे गाड़ी मालिक ने देखा की बोलेरों जलकर पूरी तरह खाक हो चुका है।साथ ही बगल में मौजूद बाइक भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। इधर पीड़ित गाड़ी मालिक ने थाना में आवेदन देकर जांचोपरांत न्यायोचित करवाई की मांग की है।इधर पुलिस मामले की छान बीन में जुट गई है।
177 total views, 3 views today