युक्रेन से आया गढ़वा जिला का दो छात्र, मुसीबत भरे पल से गुजरा इनका सफर, बस में घंटो खड़े होकर करनी पड़ी यात्रा।
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट –
युद्धग्रस्त युक्रेन में फंसे रमना प्रखंड के परसवान गांव निवासी मुबारक अंसारी का पुत्र साजिद अली एवं खरौंधी प्रखंड के बजर्मरवा गांव निवासी इदु अंसारी का पुत्र अशरफ अंसारी गुरुवार को दोपहर में रांची पहुंच चुके हैं।दोनों छात्र रांची में अपने एक रिश्तेदार घर रुके हुए हैं। परिजन भी उन्हें लेने के लिए रांची पहुंच चुके हैं। देर रात दोनों के घर पहुंचने की संभावना है। इधर दोनों के सकुशल रांची पहुंच जाने पर परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया।विदित हो कि दोनों छात्र युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गये थे।इसी बीच रूस की ओर से युक्रेन पर हमला कर दिए जाने के बाद दोनों छात्र बम -धमाकों के बीच मुश्किल भरा सफर तय कर हंगरी पहुंचे थे।वहां से एयर इंडिया के विमान से दोनों छात्र गुरुवार की सुबह 9:00 बजे दिल्ली पहुंचे और वहां से फिर फ्लाइट पकड़कर लगभग 12 :00 बजे रांची पहुंच गये हैं। घर के कुछ सदस्य जहाँ उन्हें लेने के लिए रांची पहुंच चुके हैं वही कई सदस्य घर पर साजिद और अशरफ का बेशब्री से इंतजार कर रहे है।
241 total views, 3 views today