ज़िला ब्यूरो अरमान खान कि रिपोर्ट
बंशीधर नगर मुख्य बाजार बस स्टैंड के नजदीक हुआ स्वदेशी भोजनालय का हुआ उद्घाटन। गोयम रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर शशि मोदनवाल एवं राहुल कुमार उर्फ गुड्डू ने अपना एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वदेशी भोजनालय का बस स्टैंड के समीप उद्घाटन किया है और उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में जो व्यवस्था दी जाती थी वही व्यवस्था हमारे बंशीधर नगर में कई प्रतिष्ठानों के द्वारा दिया जा रहा है परंतु हमारे शहर में भोजनालय का प्रबंध नहीं के मात्रा में है जिससे नगर बाजार आए हुए ग्राहकों को खाने-पीने अथवा भोजन करने की सुविधा नहीं मिल पाती थी, इसलिए इस समस्या को देखते हुए हम ने यह निर्णय लिया कि दूरदराज से आए लोगों को घर के जैसा खाना खाने को मिल पाए जिससे वह बाजार के रिफाइंड, डालडा एवं तेल से छाना पदार्थों से बच पाए जिसके लिए हमने भोजनालय का शुरुआत किया है जहां उचित मूल्य पर शाकाहारी एवं मांसाहारी खाने का उत्तम प्रबंध दे सकें,, साथी लोगों को अपने पॉकेट के अनुसार बजट की सीमा को देखते हुए हर तरह को मिठाई,खाना खाने के लिए दाल, चावल, पनीर सब्जी, आलू बैंगन सब्जी एवं चिकन मटन एवं अंडा का घरेलू स्वाद स्वदेशी स्वाद मिल पाए जिससे उन्हें संतुष्टि हो जाए। हम अपने इस भोजनालय के अंदर छोटे बड़े हर एक तबके के लोग जो महंगाई के दौर को देखते हुए किफायती दाम में ग्राहकों को उनके स्वाद अनुसार खाने का सामग्री उपलब्ध करा सके।।
1,249 total views, 1 views today