भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
सेल भवनाथपुर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान समूह के सीएसआर विभाग के द्वारा माइंस अस्पताल के तत्वाधान में सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को इसका शुभारंभ सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि आँखो की रौशनी लौटना पुनीत कार्य है। मानवता के लिए इससे बड़ा कोई कार्य नही है। कहा कि जब तक भवनाथपुर सेल में रहेगा, तब तक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाई जायेगी। माइंस अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय राम ने कहा कि सीएसआर के तहत सेल के माइंस अस्पताल में यह 19 वीं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन आयोजित की जा रही है। कहा 2006 से आयोजित इस शिविर की यह विशेषता रही है, कि अभी तक जितने भी मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ वह सभी सफल हुए है। अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ स्थानीय समाजसेवियों, क्लबो के सदस्यों द्वारा मरीजो की बेहतर देखभाल का भी ध्यान ररखा जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में प्रत्येक वर्ष छः सौ से अधिक वृद्ध महिला पुरुषो का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेश किया जाता है, और इस बार भी छः सौ से ज्यादा मरीजो का ऑपरेशन का लक्ष्य है। कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के अनिला मिंज व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.एसजे कुल्लू ने की। खान अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में मरीजो का सफल ऑपरेशन साईं नेत्रालय कटक (उड़ीसा) के अनुभवी चिकित्सको की टीम द्वारा की जायेगी।
इस मौके पर खान प्रबंधक बी. पाणिग्रही, भैरोलाल माहवार, अरुण शुक्ल अस्पताल कर्मी मुकेश दूबे, अन्नपूर्णानंद मिश्रा, गोपिनंद प्रधान, आनंद सिंह, सरोज कुमारी, ओमप्रसुन, दिलीप बैठा, नजमुद्दीन अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
314 total views, 1 views today