भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
समाहरणालय गढ़वा, जिला राजस्व शाखा के पत्रांक -152/रा० दिनांक 22/02/022 के आदेश एवं समाजसेवी का महिला, पूर्व सह भावी जिला परिषद प्रत्याशी भवनाथपुर क्षेत्र के रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी के द्वारा अंचल अधिकारी भवनाथपुर को लिखित आवेदन पत्र देकर उपायुक्त महोदय गढ़वा के प्राप्त आदेश का अनुपालन करते हुए भवनाथपुर क्षेत्र के हल्कावार शिविर का तिथि निर्धारित करते हुए विभिन्न ग्रामों विधिवत प्रचार प्रसार कराकर नामांतरण/आपसी बटवारा एवं खतियान रैयतों को उत्तराधिकारी नामांतरण करने हेतु अंचल में हल्का वार राजस्व शिविर आयोजित करने के सम्बन्ध में अनुरोध किया था। उपर्युक्त के प्राप्त आदेश एवं समाजसेवी महिला शर्मा रंजनी के निवेदन के पश्चात अंचल के हल्का वार तिथि निर्धारित करते हुए राजस्व शिविर आयोजन का कार्यालय अंचल अधिकारी भवनाथपुर का आदेश दिया है।
600 total views, 1 views today