Read Time:1 Minute, 1 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -थाना प्रभारी अश्फाक आलम और रमना थाना की पुलिस ने शनिवार के अहले सुबह रमना -डंडई मार्ग पर चुंदी घाटी के समीप बालू लदी ट्रैक्टर को अबैध बालू के खनन और परिवहन के मामले में जब्त किया।साथ ही अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग,परिवहन विभाग और रमना सीओ को सूचना भेज दिया है। असफाक आलम ने बताया की थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खनन और परिवहन की सूचना मिलने के बाद चुंदी घाटी में बालू लदी ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया।ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है।