विशुनपुरा से सुनील कुमार रवि की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखन्ड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा में चल रही आठवी बोर्ड की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।जहाँ रामवि बिशुनपुरा केंद्र पर कुल 352 छात्र-छात्राओं मे से 3 छात्र अनुपस्थित रहे l वही 349 छात्र – छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया lवही दूसरे केंद्र राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा में कुल 347 छात्र – छात्राओं मे से 6 छात्र अनुपस्थित रहे l शेष341छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया l शान्ति पूर्ण परीक्षा को सम्पन्न करने को लेकर केन्द्राधीक्षक अजित कुमार पांडेय, नागेन्द्र पांडेय , सहित वीक्षण कार्य में शिक्षक जय कुमार दुबे, हरेन्द्र रजक, प्रदीप कुमार , अनिल कुमार गुप्ता,पंकज सोनी, रामरति मेहता , चंद्रशेखर यादव,अश्विनी मिश्र,सुरेंद्र ठाकुर,राजा राज , मेराज अली,उमेश प्रजापति , निलू कुमारी, सविता पांडेय, कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार , सहित शिक्षक मौजूद थे।
83 total views, 2 views today