विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल: प्रखंड के संगबरिया पंचायत में झारखंड के आंदोलनकारी के प्रणेता नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जमुना सिंह के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में एससी एसटी एवं कर्मचारी संघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष रघुराई राम ने शाहिद नीलांबर पीतांबर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वही रघुराई राम ने लोगों के बीच संबोधित करते हुए कहां की
आदिवासी मूलवासी समाज को अपने अधिकारों की हिफाजत के लिए कानून की जानकारी आवश्यक है कानून की जानकारी के लिए शिक्षा जरूरी है जब तक आदिवासी समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक उन्हें संवैधानिक अधिकारों की जानकारी नहीं होगी और ना ही उनकी हिफाजत होगी। श्रद्धांजलि सभा में रंका से आए हुए आदिवासी कलाकारों द्वारा आदिवासी समाज के संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन कुंदन चंद्रवंशी ने किया। मौके पर उपस्थित श्रद्धांजलि सभा को बसपा के कोषाध्यक्ष चंद्रिका सिंह खरवार, समाजसेवी मटुकी सिंह खरवार, विनय कुमार सिंह, अनुज सिंह, मकरांत सिंह, बीडीसी रमेश बैठा, शिक्षक राजेश्वर सिंह, हवलदार सुरेंद्र राम, अनंत राम, शिक्षक सुभाष कुमार रवि, बसपा प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राम, बसपा नेता संजय राम, कर्मदेव राम, नरेश सिंह, गुलाब सिंह सुदामा पासवान राजेंद्र सिंह आदि सहित काफी संख्या में महिला पुरुष संख्या में लोग उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 19 Second