अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर गुरुवार को सीओं बासुदेव राय के उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।आयोजति बैठक में सभी मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए बासुदेव राय नें सभी विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा की चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों ससमय अनुपालन करना आवश्यक है।विदित हो कि चुनाव आयोग के द्वारा मतदान केंद्रों पर यथा न्यून्तम सुविधा जैसे शौचालय,रनिंग वाटर,मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट,पंखा ट्यूबलाईट,पेयजल इत्यादी सुविधाओं को मतदान से पहले पूरा करना अनिवार्य है।बैठक में प्रखंड के 61 मतदान केद्रो के प्रधानाध्यापक ,कनिय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,बिजली विभाग ,समन्यवक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रमना तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावे पंचायत सचिव विनोद राम,सुरेद्र कुमार सिंह,मोहम्द हुसैन सहीत कई कर्मी उपस्थित थे।

Read Time:1 Minute, 40 Second