खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी :खरौंधी थाना अंतर्गत खरौंधी बाजार के कई दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घाटना को खरौंधी पुलिस ने खुलासा कर एक को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। चोरी की घाटना का उद्भेदन करते हुए श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण सिंह ने बताया की खरौंधी थाना अंतर्गत खरौंधी बाजार के कई दुकानों पर सिलसिलेवार तरीके से अपराधी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इस संबंध में खरौंधी थाना पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल में पाए गए कई साक्ष्य एवं सीसी टीवी फुटेज अवलोकन के माध्यम से संदिग्ध चोर का फुटेज प्राप्त किया गया। गुप्तचर के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज में दिखे गए चोर की संबंध गुप्त रूप से सूचना प्राप्त कर संदिग्ध व्यक्ति चंदन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अमेरिका बैठा ,सा0 चन्दनी, थाना खरौंधी , जिला गढ़वा निवासी को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में चंदन कुमार के द्वारा खरौंधी थाना अंतर्गत खरौंधी बाजार के दुकान में हो रहे चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया गया। जिसके बाद अभियुक्त चंदन कुमार के निशानदेही पर चोरी किया गया पैसा एवं अन्य समान बरामद कर बिधिवत जप्त किया गया। उन्होंने बताया की अप्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार का अपराधिक इतिहास भी रह चुका है।
वह खरौंधी थाना कांड संख्या 24/2018, दिनांक 2.8.2018,धारा 341/323/504/506/34भा०द०वि० एवं खरौंधी थाना कांड संख्या 57/2018 दिनांक 30.8.2024,धारा 341/323/324/504/506/34भा०द०वि० एवं खरौंधी थाना कांड संख्या 22/2024, दिनांक 16.03.2024 धारा 380/457 भा०द०वि० एवं खरौंधी थाना कांड संख्या 23/2024, दिनांक 17.03.2024 धारा 380/457 भा०द०वि०,खरौंधी थाना कांड संख्या 29/2024 दिनांक 29.03.2024,धारा 380/457 भा०द०वि० का अपराधीक इतिहास रह चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक निला रंग का पोको कंपनी का मोबाइल फोन,चोरी में प्रयुक्त एक सफेद रंग का आपाची मोटरसाइकिल, चार गडी ताशा,दो हजार आठ सौ पचास रुपए,घाटनास्थल के पास लगे सिसिटिवी फुटेज में कैद का काला रंग का जैकेट, सफेद रंग का एक शर्ट ,निला रंग का पैट एवं एक जोड़ा काला केसर रंग का चप्पल ,छ:जिंस पैंट ,दो फुल पैट बरामद किया गया है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी , पु०अ०नि० प्रमोद कुमार महतो,स०अ०नि०निरंजन कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार, धर्मदेव कुमार,नन्ददेव सिंह, अजित चौहान, संजीव कुमार दुबे छापामारी दल में शामिल थे।
