चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के द्वारा चतरा के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के ओबीसी नेता गोरख नाथ चौधरी ने कहा की झारखंड प्रदेश के 14 लोकसभा पर चुनाव होना तय हुआ है जिसमें एन डी ए गठबंधन लगभग सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार तय कर दिया है साथ ही चतरा लोकसभा पर भी अपनी उम्मीदवार घोषणा कर चुकी है। अभी तक इंडिया गठबंधन द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। चतरा लोकसभा पर मैं सभी इंडिया गठबंधन के नेताओं से मांग करता हूं कि चतरा लोकसभा में वैश्य समाज का लगभग चार लाख मतदाता निवास करते हैं और यह मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं ।इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से आग्रह है कि इस लोकसभा पर पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी घोषित करें ताकि पिछड़ा वर्गों को हक अधिकार मिल सके। श्री चौधरी ने कहा की कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी द्वारा लगभग भारत जोड़ो यात्रा में सभी मंचों पर पिछड़ा वर्ग के हिस्सेदारी की बात खुलकर सामने रखी जा रही थी तथा सामाजिक न्याय के नेता गरीब शोषित वंचित पिछड़ा वर्ग के अधिकार दिलाने वाले मसीहा नेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार में जातीय जनगणना कराकर पिछड़ा वर्ग को हक अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है तथा वर्तमान झारखंड में इंडिया गठबंधनकी सरकार जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा है उसने भी जातीय जनगणना करने की घोषणा करते हुए ओबीसी समाज को हक अधिकार देने की बात कही है इन सभी बातों को पिछड़ा वर्ग एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश स्वागत करती है साथ ही पिछड़ा वर्ग ओबीसी समाज में इन बातों से उम्मीद जगी है और आशा नहीं उम्मीद और विश्वास है की चतरा लोकसभा सीट पर महागठबंधन पिछड़ा समाज को निश्चित रूप से उम्मीदवार बनाएगी तथा पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा झारखंड में पिछड़ों का हक अधिकार को लेकर लगातार संघर्ष जारी है और मंच के द्वारा जो मांग उठाया गया है इंडिया गठबंधन से उम्मीद है की सभी मांगों को अपने घोषणा पत्र में जरूर शामिल करेगा।
पिछड़ा ओबीसी नेता वरुण बिहारी यादव ने कहा की चतरा लातेहार एवं पलामू में बराबर पिछड़ा समाज को राजनीतिक दलों ने छलने का काम किया है अगर ओबीसी की भागीदारी सुनिश्चित की गई तो सेकुलर विचारधारा को मजबूती मिलेगी यह संसदीय क्षेत्र बैश बहुल मतदाताओं क्षेत्र है इस पर वह समाज का मजबूती से हक बनता है और मैं इंडिया गठबंधन से मांग करता हूं की ओबीसी समाज से उम्मीदवार दें ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके और वैश्य समाज सहित पिछड़ा वर्ग को हक अधिकार मिल सके।
अशोक कुमार यादव अध्यक्ष मुखिया संघ ने कहा की चतरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पलामू के पास की लातेहार के मनिका चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र आता है इस संसदीय क्षेत्र से विगत कई लोकसभा चुनाव का जनप्रतिनिधित्व जिस लोग द्वारा किया गया है ।उनकी जनसंख्या अधिक है ।इस संसदीय क्षेत्र में लगभग पिछड़ा दलित आदिवासी अल्पसंख्यक निर्णायक भूमिका में है उसमें भी बेस्ट सामुदायिक का लगभग 40% से ऊपर आबादी है फिर भी वह समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है इसलिए मैं भी इंडिया गठबंधन से मांग करता हूं की चतरा लोकसभा में पिछड़ा वर्ग से प्रत्याशी बनाएं ताकि हम लोग जीत दिला सके।
279 total views, 3 views today