ग्रामीणों की शिकायत पर उपस्वास्थ्य केंद्र केतार की जांच करने प्रमुख चंद्रावती देवी पहुंची।जांच करने पहुंची प्रमुख ने उपस्वास्थ केंद्र में ताला लटका पाया।प्रमुख चंद्रावती देवी ने बताई की एक माह से ग्रामीणों की शिकायत मिल रहा था।जिसकी जांच करने पहुंची थी।ग्रामीणों की शिकायत सही पाया।उपस्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं थे।उन्होंने बताई की सीएचओ रितु रानी एवं एमपीडब्ल्यू मनोज पाठक हमेशा अनुपस्थित रहते है।प्रमुख के द्वारा
सीएस से दूरभाष के माध्यम से बात कर जानकारी दी। सीएस के द्वारा कहा गया की तुरंत जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।वही प्रभारी डॉक्टर रंजन दास ने बताया की एएनएम का तबियत खराब है।और सीएचओ प्रतिदिन बैठती है उनके द्वारा ऑफिस से फोटो भेजा जाता है आज इनका ट्रेनिंग है।अगर 1 महीना से बंद है तो सीएचओ और एमपीडब्ल्यू को लेटर भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कारवाई किया जाएगा।इस मौके पर सुरेंद्र प्रसाद,उदय कमलापुरी उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today