अनुमंडल ब्यूरो परवेज आलम की रिपोर्ट
>
पलामू: लोकसभा चुनाव के लेकर शनिवार को झारखंड एवं बिहार के आला अधिकारियों ने बिहार बॉर्डर क्षेत्र के हरिहरगंज में फ्लैग मार्च किया, फ्लैग मार्च में पलामू जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन , औरंगाबाद जिला के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन , औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्रा जी मेश्राम , डीडीसी रवि आनंद,, सहायक समाहर्ता रवि कुमार,, नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन, हुसैनाबाद एसडीओ पीयुष सिन्हा, छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, औरंगाबाद एसडीओ संजय कुमार पाण्डेय,भुमि सुधार उपसमाहर्ता बिजय केरकेट्टा, छतरपुर डीएसपी नौशाद आलम , औरंगाबाद डीएसपी मुकेश कुमार, औरंगाबाद सदर डीएसपी अमित कुमार, हरिहरगंज बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, दोनों जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के थानेदार , तथा बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे , हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र एवं बिहार के महाराजगंज क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया गया,
दोनों राज्यों की आला अधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि पुलिस चलाएगी संयुक्त अभियान
फ्लैग मार्च करने के बाद हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में दोनों राज्यों के आला अधिकारियों ने बैठक की , इसमें पलामू जिला उपायुक्त शशि रंजन तथा औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि प्रशासन निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है , मतदाताओं को भयमुक्त मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया गया , वहीं पलामू पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने कहा कि चुनाव के दौरान बिहार झारखंड की सीमा सील की जाएगी साथ ही दोनों जिला के पुलिस अपराधी, नक्सली, शराब, हथियार तस्करों एवं मतदान को प्रभावित करने वाले तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी, मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील किया।