खरौंधी। सरकार के द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन उपलब्ध कराकर उनको राहत देने की योजना चलाई जा रही है. लेकिन खरौंधी प्रखंड के कुछ राशन डीलरों के द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना पर डाका डाला जा रहा है. ताजा मामला गढ़वा जिला के खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचयात के मेलवान गांव का है जहां राशन डीलर के द्वारा गरीब लाभुकों के राशन की हेराफेरी की जा रही है। खरौंधी प्रखंड अंतर्गत कुपा पंचायत के मेलवान गांव के जन वितरण प्रणाली के डीलर सुरेश पासवान के द्वारा प्रत्येक लाभुक से दो से तीन किलोग्राम राशन की कटौती की जा रही थी. लाभुकों का आरोप है कि पिछले महीने मई का भी आधे से अधिक कार्डधारियों का भी राशन उपलब्ध नहीं कराई गयी है । ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांग किया है की डीलर द्वारा राशन कालाबाजारी एवं कार्डधारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले डिलर पर कार्रवाई करने की मांग की है। कार्डधारियों में अवध राम, कुमारी देवी,एतवरीया देवी,सुमन देवी,विगनी देवी ,सुरेन्द्र राम, प्रमोद राम,सुरवन राम ,मरवोला देवी, शम्भू राम,सविता देवी ,किशुनी देवी,शीला देवी आदि का नाम शामिल है।
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया प्रमोद राम ने कहा की डिलर सुरेश पासवान द्वारा राशन वितरण में घोर अनियमितता बरती जा रही है जो की सरासर ग़लत है ऐसे डिलर पर कार्रवाई होनी चाहिए।
मुखिया प्रमोद राम
कुपा पंचायत
क्या कहते हैं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खरौंधी सुनील कुमार ने कहा की इसकी सुचना हमें मिली है जांचों उपरांत कार्रवाई की जाएगी..
सुनिल कुमार
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खरौंधी
क्या कहते हैं डिलर
डिलर सुरेश पासवान ने कहा की मुखिया द्वारा गोदाम में ताला मार दिया गया जिसके वज़ह से आधे कार्डधारियों का ही राशन वितरण कर पाए हैं।
क्या कहते हैं पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी
पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा की जनता के हक अधिकार लूटने वाला डिलर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
गोरखनाथ चौधरी
पूर्व उप प्रमुख खरौंधी
258 total views, 3 views today