विकास कुमार
मेराल : पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम की जीत एवं देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मिली बहुमत पर प्रखंड के भाजपाइयों द्वारा मेराल में विजय जुलूस निकल गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय भगत के नेतृत्व में अर्पित ढाबा से गाजेबाजे के साथ निकाले गए विजय जुलूस में बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता के साथ शामिल लोगों ने नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के पक्ष में नारे लग रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े, अबीर गुलाल लगाकर तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। गोंदा से निकाले गए विजय जुलूस हाई स्कूल, बस स्टैंड होते पोस्ट ऑफिस से पुनः बस स्टैंड में पहुंचकर नेताओं ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए जीत के खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष संजय भगत ने कहा कि पलामू तथा देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हैट्रिक लगाया है। जुलूस में भाजपा के मंडल अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, मनोज जायसवाल, मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, डॉ लालमोहन, राजेंद्र गुप्ता, मो हुसैन अंसारी, सत्येंद्र तिवारी, बिनेश मेहता, रविंद्र प्रसाद, मथुरा बैठा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
338 total views, 1 views today