Read Time:1 Minute, 7 Second
ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड अंतर्गत मुकुन्दपुर पंचायत के सिंहपुर गांव निवासी चंदन कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सावित्री कुमारी को आवेदन देकर सिंहपुर पंडा नदी पर बन रहे पुल के मुंशी एवं गांव के ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा अपने खेत से जबरन बालू उठाव करने की शिकायत की है। साथ उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि सिंहपुर गांव के लोगों के द्वारा जबरन उनकी रैयती जमीन से दिनदहाड़े बालू का अवैध उत्खनन कर पुल निर्माण के लिए डंप कर रहे हैं। वहीं इसका विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा धमकी दी जा रही है। उन्होंने उक्त दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है।