Read Time:1 Minute, 6 Second
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स श्री बंशीधर नगर के नेतृत्व में गठित महिला चेंबर के द्वारा फैन्सी गार्डेन में सुबह 5 बजे से 7 बजे योग कराया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही कार्यक्रम में चेंबर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल , उपाध्यक्ष ह्रदयानंद कमलापुरी, महिला चेंबर संयोजक संगीता कुमारी,सह संयोजक लवली आनंद,, लक्ष्मी कुमारी,,सविता जायसवाल,,सीमा देवी ,सुनीता देवी,,सविता देवी,, रेणु देवी,लीना देवी, रिंकू जायसवाल,सारिका देवी, सुशमा रानी,शशी देवी, स्नेहलता कुमारी,निधी भारती, नीलम देवी,विनिता देवी, किरण देवी, चांदनी भारती,संध्या कुमारी सहित काफी महिलाएं की उपस्थिति रही।
90 total views, 3 views today