गढ़वा। बीते रात गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती राजेंद्र चौबे की 7 साल की पुत्री काजल कुमारी को 2.5% ब्लड था और वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसे खून की अति आवश्कता थी पूरे दिन खून का कोई उपाय न होने पर बच्ची की मां व पिता राजेंद्र चौबे हताश हो चुके थे, और उन्हें यह उम्मीद हट गया था की अब उनकी बच्ची को कोई खून नहीं देगा। जब इसकी जानकारी गढ़वा दृष्टि न्यूज के पत्रकार ( आइंस्टीन स्टडी सर्कल के विद्यार्थी) विवेक मिश्रा को मिली तो वो तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कर मासूम बच्ची का जान बचाए ।बीते दिनों भी विवेक मिश्रा ने गरीबों के लिए सहारा बने है और समाज के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। आज इस कलयुग के काल में कोई अपना एक वक्त देने को तैयार नहीं होते है वही विवेक मिश्रा ने रक्तदान कर और गरीबों को मदद कर इंसानियत की एक अलग मिशाल पेश की है ।
इधर गढ़वा दृष्टि न्यूज़ के न्यूज कोर्डिनेटर हेड चंदेश कुमार पटेल ने पत्रकार विवेक मिश्रा के इस नेक कार्यों को सलाम किया है। साथ ही उन्होंने कहा की विवेक जी जो अपने निस्वार्थ भाव से 7 साल की बच्ची को खून देकर जान बचाई। वह अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा की जो लोग स्वास्थ्य हैं उन्हें भी खून देकर दूसरे की जिंदगी बचाने में अपना भागिदारी निभाना चाहिए । रक्तदान करने से एक अलग ही सुकुन महसूस होती है। उन्होंने कहा की गढ़वा दृष्टि का टीम हमेशा से गरिब एवं जरुरत मंदों को मदद करता आया है। ज्यादातर गढ़वा दृष्टि का टीम खून की कमी वाले लोगों को खून देकर जान बचाई है तथा बाहर मजदूरी करने गए मजदूर की मौत हो जाने पर उनके परिजनों को आर्थिक मदद कर सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा की गढ़वा दृष्टि न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य यह है की वे समाज में एक अलग पहचान बनाकर समाज को सेवा करना है। गढ़वा दृष्टि न्यूज़ हमेशा से गरिबों एवं जरुरत मंदों को सेवा करते आया है और आगे भी करते रहेगा।
धन्यवाद।