ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
केतार प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लोहिया समता हाई स्कूल केतार के मैदान में किया गया। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी,विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी एवं केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात अतिथियों ने ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचय करते हुए हौसला बढ़ाया। तथा बॉल को किक मार कर खेल का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में (1) अंडर 15 बॉयज टीम में मध्य विद्यालय केतार के लड़कें विजेता रहे। वहीं लोहिया समता हाई स्कूल केतार के लड़के उपविजेता रहे। (2)अंडर 17 बॉयज टीम में +2 उच्च विद्यालय परसोडीह के लड़के विजेता रहे। तो लोहिया समता ऊंच विद्यालय केतार के लड़के उपविजेता बने। (3)अंडर 17 गर्ल्स टीम में लोहिया समता हाई स्कूल केतार के छात्राएं विजेता रही जबकि +2 उच्च विद्यालय छाताकुंड की छात्राएं उपविजेता रही। सभी विजेता और अप विजेता टीम को बीडीओ,थाना प्रभारी,बीपीएम ,मुखिया के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं बीपीएम रवि कुमार वैद्य ने बताया की उक्त सभी विजेता टीम को आगामी होने वाले जिला स्तर पर खेल में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। वहीं बीडीओ सावित्री कुमारी ने कहा कि फुटबॉल मैच खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। फुटबॉल मैच के दौरान, खिलाड़ी कई मील दौड़ते हैं और कई बार दिशा बदलते हैं, जिससे कैलोरी बर्न करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है। वहीं थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने कहा कि फुटबॉल मांसपेशियों की सहनशक्ति, ताकत और लचीलेपन को बढ़ाने में भी मदद करता है, जिससे समग्र शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है।
वहीं मौके पर शिक्षक दीनानाथ मेहता,प्रेम कुमार गुप्ता,नवीन प्रकाश,बसंत कुमार,रामनरेश कुमार,बिनोद पाल, सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।