![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2024/07/img-20240704-wa00221696766605310825465-1024x576.jpg)
*परिवर्तन यात्रा अनवरत जारी*
गढ़वा, अगर हम समृद्ध, सशक्त, बेहतर और विकसित गढ़वा की बात करें तो मस्तिष्क में एक ही नाम उभर कर आता है जिन्होंने गढ़वा को संवारा है । खेल प्रेमियों के लिए अलग-अलग मैदान सहित अनेक टूर्नामेंट का आयोजन , भ्रष्टाचारियों पर नकेल , पदाधिकारीयों पर अंकुश सहित बेहतर गढ़वा की सोच गिरिनाथ सिंह के पास था , और अपने दूरगामी सोच को विधायक रहते यथासंभव उन्होंने साकार किया । बाद के विधायक केवल लूट तंत्र का हिस्सा बने उनके खास व्यक्ति को प्रत्येक महत्वपूर्ण जगहों पर ठेकेदारी चाहिए और पदाधिकारी से वसूली इस प्रकार हम कर सकते हैं कि वर्तमान परिपेक्ष में गढ़वा में लोकतंत्र नहीं लूटतंत्र हावी है।
गढ़वा को विकसित बनाने हेतु मन में संजोए सपनों को लेकर माननीय गिरिनाथ सिंह जी का परिवर्तन यात्रा अनवरत जारी है जो आज रंका प्रखंड के पंचायत दुधुवल के बाराडीह, तितहीमहुवा,आमाटाड़, चूतरू पंचायत के बांदू,अनहर, बाहुकुदर, बांदूबाजार, बरदरी सहित विभिन्न गाँवो का दौरा किया गया | लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उसका यथासंभव समाधान के साथ यात्रा जारी है ।मौके पर मुख्यरूप से रामलखन यादव, पारस यादव,सुनील माली, शिवनाथ चौधरी,चन्द्रदेव यादव,इंद्रासन सिंह, सारदा देवी, रामसेवक यादव,सुमित्रा देवी, महावीर सिंह, फिरंगी राम,सहित हज़ारो की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे|
273 total views, 1 views today