गढ़वा। नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा कई वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ मुकेश रंजन सिंह ने बच्चों कों वृक्ष लगाने का महत्व समझाते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है तभी इस प्रकृति की रक्षा संभव है। विद्यालय के कई बच्चों ने प्रकृति से जुड़े हुए कई प्रोजेक्ट एवं तस्वीर बनाये। जो अत्यंत ही सराहनीय है।
बताते चले की यह विद्यालय ऐसे मौक़े पर इस तरह के संदेशत्मक क्रिया कलापों कों संचालित करता आया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डॉ. मुकेश रंजन सिंह, शिक्षक सुमित सोनी, अमित सोनी, सुधांशु मिश्रा, दिरेन्द्र कुमार, इनाम मल्लिक, मंगल पाण्डेय, जॉर्डन तामंग, राहुल गिरी शिक्षिका अंकिता सिंह, निवेदिता बाला, नेहा प्रीति लकड़ा, नारंती देवी, शिल्पी कुमारी, , संचयिता सहाना, रिम्पा दास, उपासना कुंवर , आशिस्टा टोप्पो, अलका सिंह, स्वीटी प्रसाद रंजू कुमारी एवं अन्य कर्मचारी गण भी मौजूद थे।
661 total views, 2 views today