विवेक मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-थाना क्षेत्र के खुटहेरिया गांव के दूरबिजवा डीह टोला निवासी नन्दलाल प्रसाद गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र विकास गुप्ता पिछले चार दिनों से आंध्रप्रदेश के विसाखापत्नम से लापता है। विकास रविवार को 11 बजे दिन से लापता है। इस मामले को लेकर 16 जुलाई मंगलवार को विसाखापत्नम के भोगापुरम थाना में ठीकेदार द्वारा गुम होने का मामला दर्ज कराया गया है। वह वहां पर एल एन्ड टी कंपनी में भोगापुरम में एक लोकल ठीकेदार के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। कांडी थाना के सड़की गाँव निवासी लोकल ठीकेदार अखिलेश प्रसाद के ठीकेदारी में पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहा था। ठीकेदार अखिलेश ने बताया कि मैं रविवार को सुबह 8 बजे उसके एकाउंट में 25 हजार रुपया लेबर को खोराकी के लिए डाला था। वह डेरा से लगभग 10 बजे एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं बोल कर गया था। डेरा से एटीएम 15 किलोमीटर दूर था। उसके कुछ देर बाद मैंने दो बार फोन किया तो विकास फोन नही उठाया। लेकिन एक घन्टा बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। गुम हुए विकास के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पिता नन्दलाल प्रसाद गुप्ता एक गांव से दूसरे गांव जाकर सगुन करा रहे हैं।
171 total views, 3 views today