जिला ब्यूरो अरमान खान
प्रखंड में दवा दूकान के ही सामने वर्षों से संकट का संकेत देता था मेन रोड का खुला कुआं!!
*ग्रामीणों ने इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक को किया पूर्ण स्वरूप आभार प्रकट*
*ग्रामीणों ने बताया कि बहुत सारे लोगों को इस संकट से पड़ा गुजरना,कई बार हुआ था दुर्घटना*
उक्त मौके पर विस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि इस संकट को लेकर मुझे आज से पहले भी बोला गया है और आज भी लोगो ने जोर देकर संकट का समापन करने की बात कही गई,उसी वक्त मैंने मेरे ग्रामवासियों को आस्वशान दिया और आज जिस कुर्सी पे और जिस उम्मीद से लोगो ने मुझे इस अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया है मैं उस कर्तव्य पर हमेशा निस्वार्थ भावना से अग्रसर कर्तव्यनिष्ठ रहूंगा, ग्रामीणों ने ये भी बताया कि अनेकों बार घटना दुर्घटना होते रहा है और संकट घिरा रहा,,उन्होंने ने ये भी बताया की धुरकी – बेलासपुर पथ निर्माण कर रही कंपनी मिट्टी ढोने का काम अपने पथ निर्माण के लिए कर रही थी उसी को बोलकर उसी के द्वारा कुआं को पूरी अच्छे तरह से कुआं को मिट्टी से पूरा भर दिया गया।।
1,107 total views, 1 views today