पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
पलामू:हुसैनाबाद अनुमंडल के महुड़ंड खेल मैदान में 22 फरवरी 2022 से रहे अम्बेडकर युवा क्लब के सौजन्य से MPL क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -1 का फाइनल मुकाबला पांडू प्रखंड के करमडीह बनाम हुसैनाबाद कोशियारा के बीच खेला गया जिसमें टॉस करमडीह ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 193 रन बनाया जबकि कोसियारा के टीम ने 146 रन पर ही सिमट गई और 47 रन से करमडीह के टीम ने विजय प्राप्त किया। मेन ऑफ दी सिरीज़ पूरे मैच में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी करमडीह के टीम शकील हैदर को दिया गया और मेन ऑफ दी मैच करमडीह के ही टीम अमित कुमार को दिया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद यादव अम्बेडकर क्लब के अध्यक्ष राकेश रवि, कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार,उपाध्यक्ष दिलीप कुमार,विकास कुमार शंभू रवि ,प्रभु रवि ,गुड्डू पाल , भरत रवि,नीतीश कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।
342 total views, 1 views today