ट्रेन से कटने से युवक दो भाग में बटा, पलामू से बड़ी खबर आ रही है
पलामू जिला ब्यूरो लवकुश सिंह की रिपोर्ट
ट्रेन की चपेट में आने से युवक दो भाग में कटा गया, हादसा पलामू के उंटारी रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास की बताई जा रही है। खबर शनिवार के सुबह की है। मृतक का शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है की उसने रेल ट्रैक पर लेटकर जान दी होगी। कटने से शरीर दो भागों में बट गया है। शव देखते ही आसपास के लोगो की भिड़ जमा हो गई। लोगो ने मृतक की पहचान रंजीत यादव पिता अखिलेश यादव के रुप में की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रंजीत यादव हुसैनाबाद क्षेत्र के महुदंड प्रतापुर का बताया जा रहा है। खबर की सुचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
251 total views, 1 views today