गढ़वा का धुरकी प्रखंड जहा नही होती है ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान तो धुरकी पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी IAS आलोक कुमार,फिर छूट गई कर्मियों का पसीना
जिला ब्यूरो अरमान खान
धुरकी प्रखंड व अचंल कार्यालय का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने शुक्रवार को किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ बारी-बारी से जानकारी ली. इस दौरान अंचल कर्मियों को निर्देश दिया कि मोटेशन अपग्रेडेशन एवं बंटवारे से संबंधित कार्य को एक महीना के अंदर निपटाए. वही भूमि संबंधित रैयतों का काम समय पर हो यह आप सब सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जनता को काम के लिए भटकना न पड़े इसके लिए आप सबों को सक्रिय होकर काम करना होगा. वही प्रखंड कर्मियों से जानकारी लेते हुए कहा कि पीएम आवास पेंशन से संबंधित मामला लटकना नहीं चाहिए यह सारी कार्य के लिए शिकायत नहीं आनी चाहिए नहीं तो करवाई होगी. वही प्रखंड में चल रहे विकास योजना का भी समीक्षा किया इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ओवैदुल्लाह हक अंसारी उपस्थित थे।
