गढवा । जिले में चौकीदार बहाली को लेकर उपायुक्त कार्यालय द्बारा जारी विगत दिनों विज्ञापन संख्या 01/2024 दिनांक- 24/07/24 जिसमें गढवा जिला में 94 पद पर चौकीदार के भर्ती हेतु निकाला गया । जिसमे आरक्षण को लेकर वीर बाबा चोहरामल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि झारखंड राज्य का जिला गढवा जो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है । जहां अनुसूचित जाति के लिए उपरोक्त पद हेतु आरक्षण शून्य दिखाया गया है। और बाकि कैटेगरी को कैटेगरी वाइज आरक्षण दे दिया गया है। इसमें ऐसा प्रतीत होता है। कि अनुसूचित जाति के आरक्षण रोस्टर के साथ छेड़छाड़ कर दुसरे वर्ग को लाभ पहुंचाने हेतु कुचक्र रचा गया है । जो वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति जिला गढवा किसी भी किमत पर बर्दाशत नहीं करेगा। सर्वविदित है कि आजादी से अभी तक इस पद पर पासवान जाति का बहाली होता था। कहीं कहीं अन्य जाति के लोग भी थे। और अभी तक विज्ञापन के द्बारा कभी भी इस पद के लिए बहाली नहीं हुआ था । अभी जब 2024 में चौकीदार का बहाली निकाला गया उसमें अनुसूचित जाति का पद शून्य दिखाया गया है जो काफी निंदनीय है। सरकार इस पद को (दुसाध) जाति से वंचित कर रही है जिसको लेकर जिले के पासवान दुसाध एवं अन्य अनुसूचित जाति समाज के लोग आक्रोश व्याप्त करते हैं क्योंकि उक्त विज्ञापन में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन न कर अनुसूचित जाति के साथ अन्याय किया गया है। वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने ज्ञापन सौंपते हुए यह अनुरोध किया कि इस संवेदनशील विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इस नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पूर्ण की भांति वंशानुगत नियम एवं आरक्षण रोस्टर के अनुसार नियुक्ति की जाए। मौके पर महासचिव रामजी पासवान पलामू प्रमंडल संरक्षक दशरथ पासवान जिला महासचिव रामचंद्र पासवान जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पासवान जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पासवान जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today