0 0
Share
Read Time:3 Minute, 38 Second

हुसैनाबाद से यशवंत कुमार की रिपोर्ट

हुसैनाबाद/पलामू: हुसैनाबाद नगर पंचायत कार्यालय के बाहर नगर निकाय में कार्यरत दैनिक और मानदेय कर्मियों की सेवा नियमित करने सहित अन्य मांगो के समर्थन में हुसैनाबाद नगर पंचायत में कार्यरत कर्मियों 23 अगस्त 2024 से धरना पर बैठ गए हैं। कर्मियों ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सफाई सहित अन्य कार्य को रोक दिया है। बता दे की बीते शुक्रवार को कर्मियों ने एक जुलूस निकाला जो जेपी चौक और अंबेडकर चौक होते हुए विभिन्न गलियों में भ्रमण कर कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए और नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। कर्मचारी लगातार सरकार से अपनी मांगें पूरी करने का आग्रह कर रहे हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में निकाय कर्मियों का वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत-प्रतिशत आवंटन निर्गत करे,निकाय में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियों को तमाम तरह का सेवानिवृत्ति लाभ और सेवा निवृत्ति का भुगतान सरकार अपने कोष से करे, निकाय और निगम में उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों को ही पदोन्नति प्रदान की जाए, आउटसोर्सिंग मजदूरी का भुगतान सरकार अपने स्तर से करे और भ्रष्टाचार समाप्त करे और निकाय कर्मियों को जीवन बीमा का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि गत 23 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक अपने-अपने निकाय मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालकर विरोध करने का कार्यक्रम तय था जिसके तहत हुसैनाबाद में भी मशाल जुलूस निकालकर सरकार को जागरूक करने का प्रयास किया गया था। इसके बाद भी सरकार ने इनकी उक्त मांगों पर विचार नहीं किया तो सत्ता दल के विधायकों के आवास के समक्ष 6 अगस्त 2024 को धरना दिया गया था। जबकि 12 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया गया था। बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कर्मियों ने 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के तहत धरना पर बैठ गए हैं। इस मौके पर कर्मी प्रदीप कुमार पासवान,अवधेश कुमार, रवि कुमार,मंटू पटेल ,विकास कुमार,संजीत पासवान,योगेंद्र प्रसाद,रविकांत पटेल,पाठक जी वही कर्मियों की मांगों के समर्थन में पूर्व वार्ड वर्षाद भी उतर आए है जिसमे राजेन्द्र पाल,अजय प्रसाद गुप्ता,अर्जुन गुप्ता,राजकुमार कश्यप आदि शामिल रहे।

 102 total views,  3 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *