अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । रांची -वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में बन रहे फोरलेन बाईपास और सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहण किए गए भूमि के मुआवजा प्राप्त करने के बाद भी पक्का और कच्चा निर्माण को प्रशासन दुसरे दिन रविवार को भी अभियान चलाकर हटाया।विदित हो कि श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के आदेश के आलोक में अवैध संरचना हटाने का काम शनिवार से आरंभ है।इस दौरान रमना अंचल के करचा,टंडवा तथा परसवान में कच्चा और पक्का निर्माण पर बुडोजर चला।मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहायक अभियंता रंजीत वर्मा के नेतृत्व में सीई राजकुमार सिंह,राजस्व उपनिरीक्षक सीताराम बड़ाईक,रामरक्षा सिंह,अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,फैजुल्लाह अंसारी, एनएच निर्माण कंपनी के कर्मी तथा रमना थाना पुलिस के जवान बुलडोजर के माध्यम से संरचना हटाया। जैसे ही बुलडोजर से कच्चा -पक्का संरचना को तोड़ने की खबर लोगो के बीच पहुंचने के बाद खलबली मच गई।कई लोग स्वंय अपना मकान तोड़ने लगे।अभियान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंद किया गया था।निर्माण हटाने के दौरान प्रभावित रैयतो ने मुआवजा की विसंगतियों को भी उठाया।सीओ बासुदेव राय ने बताया कि वैसे रैयत जिनका भूमि अधिग्रहण के बाद भूमि और निर्माण का मुआवजा का भूगतान कर दिया गया है,इसके बावजूद निर्माण को नही हटा रहे थे।उन्हें बार बार निर्माण हटाने की सूचना दिया गया था।लेकिन निर्माण नही हटाने के कारण फोरलेन का निर्माण प्रभावित हो रहा था।बासुदेव राय ने बताया कि रविवार को भी अभियान चलाकर निर्माण हटाया जाएगा।
146 total views, 2 views today